मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में नाव पलटने (Boat capsized) से एक युवक की मौत हो गई. नाव पर चार लोग सवार थे. जिसमें से एक की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल आए. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में नाव पलटी, 4 यात्री लापता, तलाश जारी
घटना मधेपुर प्रखंड के भखराइन गांव की है. जहां चार दोस्त नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद नाव पलट गई. नाव पर सावर चार दोस्तों में से तीन ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: यात्रियों से भरी नाव पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
घटना में मृतक की पहचान पारस झा के रूप में की गई है. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया. मृतक पांच बहनों में एकलौता भाई था. पारस झा के शव को काफी मशक्कत के बाद लगभग 18 घंटे के बाद नदी से बाहर निकाला गया.
बहुत दर्दनाक घटना है. स्थानीय प्रशासन ने कहा कि रात में सर्च ऑपरेशन नहीं हो सकता है. अधिकारी यदि सर्च ऑपरेशन नहीं करा सकते थे लेकिन घटनास्थल पर आकर परिस्थिति का जायजा तो ले ही सकते थे. -ज्योती झा, समाजसेवी
घटना की सूचना पर पहुंचे मधेपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मधेपुर अंचल अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नियमानुसार जो भी सरकार की तरफ से राहत राशि होगी, परिजनों को दिया जाएगा.