मधुबनी: देशभर में 5 जून यानी शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने यह संकल्प लिया कि आज से हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए जिससे कि हमारी जलवायु और वातावरण स्वच्छ रहने के साथ-साथ सुरक्षित रह सके.
पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित
जिले के मधवापुर प्रखंड अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से हर प्रखंड मुख्यालय और पंचायत में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभी सदस्यों ने पौधे लगाए. उन्होंने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है. साथ ही कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, वर्तमान समय में जलवायु प्रदूषण में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर बिहार सरकार की ओर से भी पहल की जा रही है. पर्यावरण को बचाने के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत पेड़ लगाने की योजना चलायी जा रही है.
नेहरू युवा केन्द्र ने लगाए पौधे
बिहार सरकार की ओर से संचालित पौधारोपण कार्यक्रम अब ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है. हर गांव में ग्रामीण भी अब जागरूक हो चुके हैं और पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण कर रहे हैं. अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पौधे लगाकर उसकी सेवा कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक पौधे लगाने से हमारी प्रकृति की रक्षा होगी. इसके साथ ही हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा.