मधुबनीः बिहार के मधुबनी में महिला की हत्या (Woman murdered in Bettiah) का मामला सामने आया है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मोहल्ले की है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतका की पहचान मुरेठ निवासी साबिर खातून के रूप में हुई है. साबिर खातून ने मो. इरसाद से प्रेम विवाह किया था.
यह भी पढ़ेंः Vaishali Minor Kidnapping Case : प्रेम प्रसंग में नाबालिग को भगा ले गया युवक, वायरल किया VIDEO
दहेज के लोभ में हत्याः घटना के बारे में मृतका की मां ने बताया कि दहेज के लोभ में हत्या कर दी गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जयनगर थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के पति को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जयनगर पुलिस मौत के सही कारणों की तहकीकात में जुटी है. परिजनों ने परिजनों ने बताया कि मृतका का पति मो. इरसाद और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे. शादी में जेवर दिया गया था फिर भी उसके साथ मारपीट की जाती थी.
पलंग के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ितः मृतका की मां ने बताया कि रात में खाना बनाने के बाद हमदोनों की बात हुई थी. सास को खाना खिलाने के बाद खुद खाने की बात कही थी. सुबह में हत्या होने की सूचना मिली है. हम लोग आए तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही थी. बताया कि दोनों का लव मैरिज हुआ था लेकिन दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. शादी के जेवरात दिया गया था. कुछ दिन तक ठीक था लेकिन अब पलंग की मांग की जा रही थी. जिसको लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था.
"परिजनों ने विवाहिता की हत्या की जानकारी दी है. घटनास्थल पर पहुंचक शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में मौके से मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. परिजनों के ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है." -विपिन कुमार, एएसआई, जयनगर थाना