मधुबनीः जिले में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. मामला बिस्फी प्रखंड का है. जहां मजदूरों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया के खिलाफ सुविधाएं उपलब्ध न होने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
नहीं मिल रही कोई सुविधा
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेटर में रखा गया है. लेकिन उन्हें सरकार से मिल रही कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया, ग्राम सेवक, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव इस बात की सूचना देने पर डांट फटकार कर भगा देते हैं.
जमीन पर सोने को हैं मजबूर
मजदूरों ने कहा कि अगर अब उन्हें अविलम्ब सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वे लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि और पंचायत सेवकों के खिलाफ सड़क जाम करेंगे. बता दें कि कई पंचायतों से इस तरह का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है. क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे जमीन पर सोने को मजबूर हैं.