ETV Bharat / state

मधुबनी: महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व का किया गया आयोजन, पहुंचे कई दिग्गज - Memorial Festival of Mahakavi Vidyapati in Umri Village

होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा ने कहा कि भगवान महादेव स्वयं 'उगना' बनकर विद्यापति के घर चाकरी करने के लिए आए थे. उन्हें मिथिला कोकिल के रूप में भी जाना जाता है.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 2:25 AM IST

मधुबनी: जिले में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा ने किया. इस दौरान डीजी आर के मिश्रा ने लोगों को मैथिली भाषा में संबोधन भी किया. कार्यक्रम में कई अधिकारी सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे.

डीजी आर के मिश्रा ने कहा कि ये समय साहित्यिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से और आध्यत्मिक रूप से बहुत अच्छा होता है. यहां बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ विद्यापति पर्व मनाया जाता है. 96 वर्ष की आयु में महान कवि विद्यापति का अवसान हुआ. वे महान कवि, विद्वान लेखक थे. उनके बारे में अध्ययन से प्रेरणा मिलती है.

होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा का बयान

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल बिहार की सादगी की हुई कायल, भोजपुरी में सुनाया गाना

'मिथिला कोकिल से हैं प्रसिद्ध'
होमगार्ड के डीजी ने कहा कि भगवान महादेव स्वयं 'उगना' बनकर विद्यापति के घर चाकरी करने के लिए आए थे. उन्हें मिथिला कोकिल के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, जिले के उमरी गांव में महाकवि विद्यापति सह पत्रकार स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया था. इसका आयोजन प्रत्येक साल बसंत पंचमी के मौके पर किया जाता है.

मधुबनी: जिले में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा ने किया. इस दौरान डीजी आर के मिश्रा ने लोगों को मैथिली भाषा में संबोधन भी किया. कार्यक्रम में कई अधिकारी सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे.

डीजी आर के मिश्रा ने कहा कि ये समय साहित्यिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से और आध्यत्मिक रूप से बहुत अच्छा होता है. यहां बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ विद्यापति पर्व मनाया जाता है. 96 वर्ष की आयु में महान कवि विद्यापति का अवसान हुआ. वे महान कवि, विद्वान लेखक थे. उनके बारे में अध्ययन से प्रेरणा मिलती है.

होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा का बयान

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल बिहार की सादगी की हुई कायल, भोजपुरी में सुनाया गाना

'मिथिला कोकिल से हैं प्रसिद्ध'
होमगार्ड के डीजी ने कहा कि भगवान महादेव स्वयं 'उगना' बनकर विद्यापति के घर चाकरी करने के लिए आए थे. उन्हें मिथिला कोकिल के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, जिले के उमरी गांव में महाकवि विद्यापति सह पत्रकार स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया था. इसका आयोजन प्रत्येक साल बसंत पंचमी के मौके पर किया जाता है.

Intro:महाकवि विद्यापति सह स्मृति पर्व समारोह में डीजीपी होमगार्ड ने लिया भाग,,मधुबनी


Body:मधुबनी
19 वी महाकवि विद्यापति सह पत्रकार स्मृति पर्व समारोह का आयोजन मधुबनी जिला के उमरी गांव में किया गया यह आयोजन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष किया जाता है। बिहार डीजी होमगार्ड के आरके मिश्रा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे कार्यक्रम का उद्घाटन डीजे आरके मिश्रा एवं गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग दुपट्टा एवं माला से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीजे आरके मिश्रा ने मैथिली भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि यह समय साहित्यिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से ,आध्यत्मिक रूप से यह समय बहुत बढ़िया होती हैं।बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ यह विद्यापति पर्व मनाया जा रहा है। यह अति उत्तम है । महाकवि विद्यापति महान कवि थे 96 वर्ष की आयु में वह अवशान हुए।।विद्यापति महान कवि, विद्वान लेखक थे । उनके उनके बारे में जितना अध्ययन किया जाए उससे उतना मैग्नेटिक पावर मिलता है।भगवान भक्तों के अधीन होते हैं भगवान महादेव स्वयं उगना बनकर विद्यापति के घर चाकरी करने के लिए आए ।उन्हें मिथिला कोकिल का रूप में भी जाना जाता है लोक कवि थे महान विद्वान राजनीति,लेखक ,कवि थे। उनके बारे में जितना इतना कहां जाएं वह कम है।
भाई आरके मिश्रा डीजी होमगार्ड
राजकुमार झा
मधुबनी


Conclusion:आरके मिश्रा डी जी के आने से उमरी गांव के लोग काफी प्रफुल्लित उत्साहित है काफी समय से उन्हें आने का निमंत्रण दिया जा रहा था उन्होंने ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.