मधुबनी: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेश पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.
दरअसल, जिले में घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क और फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है उससे 50 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके एवज में पुलिस की ओर से दो मास्क दिया जा रहा है. जिससे लोगों में मास्क पहनने की आदत बने.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के सभी थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. लगातर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि संक्रमण का ग्राफ को रोका जा सके.