मधुबनी: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आने-जाने वाली सभी गाड़ियों में बैठे लोगों की मास्क चेकिंग हो रही है. इसी अभियान के तहत पंडौल के आधौगिक क्षेत्र में अंचलाधिकारी ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. बगैर मास्क के पाये गये लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.
ये भी पढ़ें : नवादा: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पड़ा मंहगा, प्रशासन ने सील की 2 दुकानें
सावधानी ही बचा सकती है बीमारी के प्रकोप से
कोरोना महामारी का दूसरा वेव इस कदर खतरनाक है कि न तो अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही और न ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था. पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसी स्थिति में हमारे लिए सावधानी ही एक मात्र विकल्प है. इसके माध्यम से ही इस महामारी से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा: कोरोना गाइडलाइन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
मधुबनी जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती बरत रहा है. जिलाधिकारी अमित कुमार लगातार लोगों से मास्क का उपयोग करने, दो गज दूरी बनाने जैसे जरूरी गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.