मधुबनी: बिहार के मधुबनी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां करंट लगने से चार मजदूरों की मौत (laborers died due to electrocution in Madhubani) हो गई है. घटना हरलाखी थाना के हरिने गांव की है, जहां शौचालय टैंक की शेटरिंग खोलने गए मजदूरों की काम के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है.
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
शौचालय टैंक में सेटरिंग खोलने गए थे मजदूर: घटना हरलाखी प्रखंड के हरिने गांव की है, जहां निर्माणाधीन मकान के टैंक में शेटरिंग खोलने गए चार मजदूरों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. वहीं गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है.
"निर्माणाधीन मकान के शौचालय टैंक में सेट्रिंग खोलने गए 4 मजदूर बिजली करंट के शिकार हो गए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच चुकी है शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."-अनोज कुमार, थाना अध्यक्ष
पढ़ें: मोटर ऑन करने के दौरान करंट लगने से युवती की मौत, बिजली विभाग को ठहराया कसूरवार