मधुबनी: मध्यम परिवार से आनेवाली दीक्षा ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंची खजौली प्रखंड के सुक्की गांव निवासी मनीष मिश्र की बेटी दीक्षा कुमारी ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. कौन बनेगा करोड़पति 'स्टूडेंट्स स्पेशल वीक' के हॉट सीट पर दीक्षा पहुंची है.
हॉट सीट पर कैसे पहुंची दीक्षा
केबीसी 'स्टूडेंड स्पेशल वीक' के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पूरे देश के डेढ़ लाख छात्रों ने इसमे भाग लिया था. क्वीज प्रतियोगिता करीब 20 दिन तक चला. क्वीज में सबसे अधिक प्रश्नों का जबाव देने वाले करीब 200 छात्रों के नामों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. 2 नवम्बर को ऑनलाइन ऑडिशन हुआ था. 10 नवम्बर को केबीसी में निबंधन हुआ था. 16 नवम्बर को दीक्षा का पर्सनल इंटरव्यू हुआ. 7 दिसम्बर को हॉट सीट पर 8 छात्रों को बुलाया गया था. जिसमें से केवल पांच छात्र ही हॉट सीट पर पहुंच पाये. जिसमें से एक दीक्षा भी शामिल थी.