मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के कुख्यात अपराधी उजाले कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार (Madhubani notorious Ujale Kumar arrested) कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने ननिहाल में छिपा हुआ है. रहिका थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.
इसे भी पढ़ेंः Madhubani News: मधुबनी में हथियार और गोली के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहिका थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी उजाले कुमार पंडौल थाना क्षेत्र के रुचौल गांव में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही चार थानाें की संयुक्त टीम बनायी गयी. पुलिस टीम बताये गये जगह पर पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही उजाले कुमार भागने लगा. छापेमारी के लिए आई पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. पुलिस से बचने के लिए अपराधी उजाले कुमार ने छत पर से छलांग लगा दी. नीचे कूदने पर उसके पैर में चोट लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा.
लूट कांडो में संलिप्ता रहाः पैर में चोट लगने की वजह से वह अपराधी वहीं पर बैठा रहा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया. पैर में चोट लगने की वजह से वह सही से चल नहीं पा रहा था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया गया. मालूम हो कि कुख्यात अपराधी उजाले कुमार कई लूट कांडो में संलिप्ता रहा है.