मधुबनी: लखनौर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. आरोपी शराब पीकर सड़क पर ही अभद्रता कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार 30 वर्षीय राजु कुमार पथराही टोल का रहने वाला है. लोगों के मुताबिक वह शराब पीकर सड़क पर नाच रहा था, उसके बाद अपशब्द कहने लगा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट कराया, जिसके बाद अल्कोहल की पुष्टि हुई.
वहीं पुलिस हिरासत में भी नशे में धुत युवक की अभद्रता जारी रही. पुलिस ने आरोपी को जेल भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी. बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी शराब तस्करी जारी है.