मधुबनी: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जिले में नदियां का पानी ऊफान पर है. जिले के जयनगर एवं झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. झंझारपुर में खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है. लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. कमला नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में नेपाल और तराई इलाकों में हो रही बारिश के कारण एक बार फिर जयनगर में कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी
बाढ़ की चिंता सताने लगीः शुक्रवार से ही नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. वृद्धि का क्रम अभी तक जारी रहा. लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है. जलस्तर में बढ़ोतरी से कमला नदी से सटे प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जयनगर प्रखंड की बेलही दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर मुहल्ला, खैरामाठ, डोड़वार पंचायत के डोड़वार, ब्रह्मोतर एवं कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव में नदी का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
भारी बारिश की चेतावनीः कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों तक जिले समेत नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करने के कारण एक बार फिर इलाके के लोगो को संभावित बाढ़ की चिंता सताने लगी है. लोग कमला नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को जानने के लिए बेचैन होने हैं. बता दें कि 13 जुलाई 2019 को कमला नदी में आयी भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचायी थी.
सुरक्षा की गुहारः स्थानीय रोशन झा, उमेश कुमार आदि ने बताया नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बांध पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. कमला अपना रौद्र रूप अगर दिखती है तो पुनः लोगों को भारी भारी तबाही झेलनी पड़ सकती है. जल संसाधन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है.