मधुबनी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मधुबनी के राजनगर विधानसभा के रामपट्टी पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने इनका भव्य स्वागत किया. बीजेपी के इन नेताओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.
पीएम और नीतीश की उपलब्धियां गिनाई
जेपी नड्डा और रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाई . 15 साल के लालू राबड़ी के शासनकाल पर जमकर निशाना साधा और एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को वोट देकर जिताने की अपील की.
जेपी नड्डा ने कहा
- 90 फीसदी मखाने का मिथिलांचल में उत्पादन होता है, मिथिलांचल में काफी संभावना है.
- आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानों को पैसा मिलेगा जिससे वह अपने किसी उत्पाद की वर्ल्ड बॉन्डिंग कर सकेंगे.
- मछली अब बाहर से नही लाना होगा, बिहार मछली बाहर सप्लाई करेगा.
रविशंकर प्रसाद ने कहा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश को कोई आंख नहीं दिखा सकता.
- चीन के साथ हुई घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर हमने सारे चीनी ऐप को बंद करने का काम किया.
- पूरी दुनिया में भारत का एक नया रूप देखने को मिला है.
चुनावी सरजमीं में नेताओं के आने का सिलसिला जारी हैै. देखना दिलचस्प होगा कि जनता का रुख क्या होता है.इसके लिए 10 नवंबर तक का इंतजार करना होगा.