ETV Bharat / state

झंझारपुर लोकसभा सीट: आसान नहीं है महागठबंधन के लिए यहां NDA को हराना - candidates

झंझारपुर लोकसभा से इस बार जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल मैदान में हैं. मंगनीलाल मंडल 2009 में सांसद रह चुके हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से राजद की टिकट पर गुलाब यादव भाग्य आजमा रहे हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 10:35 PM IST

मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा सीट हमेशा से ही राजनीति के केन्द्र में रहा है. इस सीट से कभी प्रतिनिधित्व करने वाले जगन्नाथ मिश्रा जैसे नेता बिहार के मुख्यमंत्री तक बनें. यही नहीं श्यामनंदन मिश्र, भोगेन्द्र झा, मंगनीलाल मंडल और गौरीशंकर राजहंस भी सक्रिय रहे हैं. ये इलाका कभी आरजेडी और जेडीयू के नेता रहे देवेंद्र प्रसाद यादव का भी गढ़ रहा है जो पांच बार यहां से चुनकर संसद गए और केंद्र में मंत्री भी बने. यहां के वोटरों ने 2014 में पहली बार भाजपा को जीत दिलाई. फिलहाल अभी भाजपा से बीरेन्द्र कुमार चौधरी सांसद हैं.

झंझारपुर लोकसभा से इस बार जदयू उम्मीदवार मंगनीलाल मंडल मैदान में हैं. मंगनीलाल मंडल 2009 में सांसद रह चुके हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से राजद की टिकट पर गुलाब यादव भाग्य आजमा रहे हैं.

इस सीट का समीकरण
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. जनता दल परिवार से निकलीं पार्टियों आरजेडी-जेडीयू के उम्मीदवारों ने यहां बारी-बारी से जीत का परचम लहराया. इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,418,977 है. इसमें पुरुष वोटर 757,310 और महिला वोटर 661,667 हैं.

विधानसभा सीटों का समीकरण
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं- खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास और लौकहा. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 पर जेडीयू, 2 पर आरजेडी और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की.

2014 चुनाव का जनादेश
भाजपा के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी को 335481 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी के मंगनी लाल मंडल को 280073 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे जेडीयू के उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद यादव. जिन्हें 183598 वोट मिले.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड
बीरेंद्र कुमार चौधरी की संसद में उपस्थिति 97 फीसदी रही. विभिन्न मुद्दों पर 38 बहसों में उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने 33 सवाल पूछे. अपने सांसद निधि के 87 फीसदी फंड का उन्होंने इस्तेमाल किया. 51 लाख की संपत्ति की घोषणा उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में किया है. उद्योग मामलों की संसदीय समिति, सड़क-परिवहन और हाईवे-जहाजरानी मंत्रालय की सलाहकार समितियों के भी वे सदस्य रह चुके हैं.

झांझरपुर से ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

सदन में सांसद का रिपोर्ट कार्ड

  • संसद में उपस्थिति 97 फीसदी
  • 38 बहसों में लिया हिस्सा
  • 33 सवाल पूछे
  • सांसद निधि के 87 फीसदी फंड का किया इस्तेमाल

2014 चुनाव का जनादेश

  • भाजपा बीरेंद्र कुमार चौधरी को मिले थे 3,35,481 वोट
  • राजद के के मंगनी लाल मंडल को 2,80,073 वोट
  • जदयू के उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद को मिले 1,83,598 वोट

सीटों का समीकरण

  • कुल 6 विधानसभा सीटें
  • खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास, लौकहा
  • 6 सीटों में से 3 महागठबंधन और 3 पर एनडीए का कब्जा

वोटरों की संख्या

  • वोटरों की कुल संख्या 14,18,977
  • पुरुष वोटर 7,57,310
  • महिला वोटर 6,61,667

मधुबनी: झंझारपुर लोकसभा सीट हमेशा से ही राजनीति के केन्द्र में रहा है. इस सीट से कभी प्रतिनिधित्व करने वाले जगन्नाथ मिश्रा जैसे नेता बिहार के मुख्यमंत्री तक बनें. यही नहीं श्यामनंदन मिश्र, भोगेन्द्र झा, मंगनीलाल मंडल और गौरीशंकर राजहंस भी सक्रिय रहे हैं. ये इलाका कभी आरजेडी और जेडीयू के नेता रहे देवेंद्र प्रसाद यादव का भी गढ़ रहा है जो पांच बार यहां से चुनकर संसद गए और केंद्र में मंत्री भी बने. यहां के वोटरों ने 2014 में पहली बार भाजपा को जीत दिलाई. फिलहाल अभी भाजपा से बीरेन्द्र कुमार चौधरी सांसद हैं.

झंझारपुर लोकसभा से इस बार जदयू उम्मीदवार मंगनीलाल मंडल मैदान में हैं. मंगनीलाल मंडल 2009 में सांसद रह चुके हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से राजद की टिकट पर गुलाब यादव भाग्य आजमा रहे हैं.

इस सीट का समीकरण
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. जनता दल परिवार से निकलीं पार्टियों आरजेडी-जेडीयू के उम्मीदवारों ने यहां बारी-बारी से जीत का परचम लहराया. इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,418,977 है. इसमें पुरुष वोटर 757,310 और महिला वोटर 661,667 हैं.

विधानसभा सीटों का समीकरण
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं- खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास और लौकहा. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 पर जेडीयू, 2 पर आरजेडी और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की.

2014 चुनाव का जनादेश
भाजपा के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी को 335481 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी के मंगनी लाल मंडल को 280073 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे जेडीयू के उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद यादव. जिन्हें 183598 वोट मिले.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड
बीरेंद्र कुमार चौधरी की संसद में उपस्थिति 97 फीसदी रही. विभिन्न मुद्दों पर 38 बहसों में उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने 33 सवाल पूछे. अपने सांसद निधि के 87 फीसदी फंड का उन्होंने इस्तेमाल किया. 51 लाख की संपत्ति की घोषणा उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में किया है. उद्योग मामलों की संसदीय समिति, सड़क-परिवहन और हाईवे-जहाजरानी मंत्रालय की सलाहकार समितियों के भी वे सदस्य रह चुके हैं.

झांझरपुर से ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

सदन में सांसद का रिपोर्ट कार्ड

  • संसद में उपस्थिति 97 फीसदी
  • 38 बहसों में लिया हिस्सा
  • 33 सवाल पूछे
  • सांसद निधि के 87 फीसदी फंड का किया इस्तेमाल

2014 चुनाव का जनादेश

  • भाजपा बीरेंद्र कुमार चौधरी को मिले थे 3,35,481 वोट
  • राजद के के मंगनी लाल मंडल को 2,80,073 वोट
  • जदयू के उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद को मिले 1,83,598 वोट

सीटों का समीकरण

  • कुल 6 विधानसभा सीटें
  • खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास, लौकहा
  • 6 सीटों में से 3 महागठबंधन और 3 पर एनडीए का कब्जा

वोटरों की संख्या

  • वोटरों की कुल संख्या 14,18,977
  • पुरुष वोटर 7,57,310
  • महिला वोटर 6,61,667
Intro:Body:

sgsdfg


Conclusion:
Last Updated : Apr 19, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.