मधुबनी: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, मधुबनी में शराब तस्कर द्वारा शराब छुपाने के मामले में बिहार पुलिस के अधिकारी का साथ देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र की है. जहां थानाध्यक्ष पर ही शराब तस्करी में संलिप्त होने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें-किशनगंज: 2 पुलिस अधिकारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार निलंबित: जयनगर थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष संजय कुमार को शराब मामला सहित कई आरोपों को लेकर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी के आदेश पर मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. थानाध्यक्ष के निलंबित होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है.
आईजी के निर्देश पर की गई कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें जयनगर में शराब पकड़ने के उपरांत थाना को सुपुर्द करने पर थानाध्यक्ष के द्वारा बोला जा रहा है कि आप मेरे क्षेत्र के आगे से शराब नहीं पकड़े. मुझे पकड़ना होगा तो मैं खुद शराब तस्कर को पकड़ लेगें. वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष के द्वारा आपत्तिजनक बातें भी कहीं गई है. जिसको लेकर यह कारवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग