मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में रिसाव के दौरान घर में (Fire In House) आग लग गई. हादसे में परिवार को तीन लोग झुलसे गये. सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव की है.
ये भी पढ़ें : घर में आग से लाखों का नुकसान, कई मवेशियों की झुलसकर मौत
जानकारी के अनुसार जयकिशोर मंडल की पुत्रवधू खाना बना रही थी तभी गैस के रेगुलेटर में अचानक आग पकड़ ली और देखते ही देखते घर का सभी सामान जलकर राख हो गया. झुलसे लोगों की पहचान जयकिशोर मंडल, किरण देवी, संजीत मंडल के रूप में की गई है. सभी जख्मी सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित परिवार बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन ,गहने जेवर व कुछ पैसे भी जलकर राख हो गये. करीब ढाई लाख का नुकसान हो गया है. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. स्थानीय समाजसेवी धीरज कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी व प्रतिनिधियों से हर संभव मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : मधुबनी: लदनिया हरिराहा गांव में शॉर्ट सर्किट से 3 घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान