ETV Bharat / state

जेलों में भी गूंज रही छठी मईया की गीत, हिंदू-मुस्लिम कैदी कर रहे छठ महापर्व - उपकार झंझारपुर में सजावार और विचाराधीन कैदी

उपकार झंझारपुर में सजावार और विचाराधीन कैदी में 5 महिला सहित कुल 176 कैदी हैं. जो छठ महापर्व कर रहे हैं. खास बात यह है कि हिंदू और मुस्लिम कैदी मिलकर छठ महापर्व को मना रहे हैं.

जेल में कैदी कर रहे छठ महापर्व
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:41 PM IST

मधुबनी: लोक आस्था महापर्व की शुरुआत गुरुवार को गई. हर तरफ लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा में लीन हैं. इतना ही नहीं छठ महापर्व को लेकर जेल में हिंदू-मुस्लिम कैदी भी इस पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं. जेल प्रशासन की तरफ से इन छठ व्रतियों के लिए सारे सामानों का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

हिंदू-मुस्लिम मिलकर मना रहे छठ
बता दें कि उपकारा झंझारपुर में सजावार और विचाराधीन कैदी में 5 महिला सहित कुल 176 कैदी हैं. जो छठ महापर्व कर रहे हैं. जिनमें से 4 महिला और एक पुरुष भी शामिल है. वहीं मंडल कारा में 7 पुरुष और 7 महिला लोक आस्था का महापर्व छठ कर रही हैं. खास बात यह है कि जेल में हिंदू और मुस्लिम मिलकर छठ महापर्व को मना रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से इन सभी छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराया गया है.

जेल में कैदी कर रहे छठ महापर्व

कैदियों को दी गई पूजन सामग्री
सहायक अधीक्षक अमर सत्यम ने बताया कि इन छठ व्रती कैदियों को पूजन सामग्री बांटी गई है. महिलाओं को साड़ी, लहठी, सिंदूर और पुरुष को धोती, गमछा उपलब्ध कराया गया है. साथ ही छठी मईया को अर्घ्य देने के लिए सूप, टोकरी, फल, दौरी सहित कई समान दिए गए हैं. वहीं शुक्रवार को छठ व्रत के दूसरे दिन खरना में 5 लीटर दूध, गुड़ और तेल आदि उपलब्ध कराया गया. सभी कैदियों के लिए प्रसाद के रूप में खीर भी बांटी गयी है.

मधुबनी: लोक आस्था महापर्व की शुरुआत गुरुवार को गई. हर तरफ लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा में लीन हैं. इतना ही नहीं छठ महापर्व को लेकर जेल में हिंदू-मुस्लिम कैदी भी इस पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं. जेल प्रशासन की तरफ से इन छठ व्रतियों के लिए सारे सामानों का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

हिंदू-मुस्लिम मिलकर मना रहे छठ
बता दें कि उपकारा झंझारपुर में सजावार और विचाराधीन कैदी में 5 महिला सहित कुल 176 कैदी हैं. जो छठ महापर्व कर रहे हैं. जिनमें से 4 महिला और एक पुरुष भी शामिल है. वहीं मंडल कारा में 7 पुरुष और 7 महिला लोक आस्था का महापर्व छठ कर रही हैं. खास बात यह है कि जेल में हिंदू और मुस्लिम मिलकर छठ महापर्व को मना रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से इन सभी छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराया गया है.

जेल में कैदी कर रहे छठ महापर्व

कैदियों को दी गई पूजन सामग्री
सहायक अधीक्षक अमर सत्यम ने बताया कि इन छठ व्रती कैदियों को पूजन सामग्री बांटी गई है. महिलाओं को साड़ी, लहठी, सिंदूर और पुरुष को धोती, गमछा उपलब्ध कराया गया है. साथ ही छठी मईया को अर्घ्य देने के लिए सूप, टोकरी, फल, दौरी सहित कई समान दिए गए हैं. वहीं शुक्रवार को छठ व्रत के दूसरे दिन खरना में 5 लीटर दूध, गुड़ और तेल आदि उपलब्ध कराया गया. सभी कैदियों के लिए प्रसाद के रूप में खीर भी बांटी गयी है.

Intro:जेल में कैदी मना रहा है छठ महापर्व,मधुबनी


Body:मधुबनी
लोक आस्था का महापर्व आम लोगों के साथ-साथ जेल में बंद कैदी भी बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं ।जेल प्रशासन के तरफ से इन छठ व्रतियों के लिए सारा सामान का पुख्ता व्यवस्था किया गया है ।उपकार झंझारपुर में सजावार एवं विचाराधीन कैदी 5 महिला सहित कुल 176 कैदीहैं ।छठ पर्व करने वाले में 4 महिला एवं एक पुरुष शामिल है वही मंडल कारा में 7 पुरुष और 7 महिला लोक आस्था का महापर्व छठ कर रही है। जेल प्रशासन की ओर से मूलभूत एवं आवश्यक सामग्री मुहैया कराया गया है। उपकारा झंझारपुर के सहायक अधीक्षक अमर सत्यम ने बताया इन छठ व्रती कैदियों को पूजा के सामग्री मुहैया कराई गई है। महिलाओं को साड़ी ,पेटिकोट , ब्लाउज, लहठी सिंदूर एवं पुरुष बंदी को धोती गंजी गमछा उपलब्ध कराया गया है। साथ ही छठी मैया के को अघ्र्य देने के लिए,सुप,टोकरी, फल ,धौरी सहित समान व्यवस्था किया गया है। छठ व्रत का आज दूसरा दिन खरना है जिसके लिए 5 लीटर दूध,गुर और तेल आदि उपलब्ध कराया गया है एवं अतिरिक्त सभी बंदी के लिए भी प्रसाद के रूप में खीर की व्यवस्था किया गया है। उपकारा झंझारपुर एवं मंडल कारा रामपट्टी जेल प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था इन लोगों के लिए किया गया है।
बाइट अमर सत्यम ,सहायक अधीक्षक, उपकारा झंझारपुर राजकुमार झा,
मधुबनी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.