मधुबनीः कोसी नदी से मिट्टी निकालने के दौरान चट्टान गिरने से एक 10 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. घटना भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के बकुवा पंचायत के जोगिया गांव के वार्ड नंबर 10 की है. मृतक की पहचान जोगिया निवासी मोहम्मद अब्दुल की 10 वर्षीय पुत्री के रूप में की गईं है.
यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद तेजस्वी ने की थी घोषणा, 5 माह बाद भी नहीं निकाल पाए धन्यवाद यात्रा
आवाज सुनकर लोगों ने मिट्टी हटाया
बता दें कि मोहम्मद अब्दुल की पुत्र-पुत्री कोसी नदी से मिट्टी निकालने गयी थी. अचानक चट्टान गिरने से दोनों भाई बहन मिट्टी के अंदर धंस गए. शोरगुल एवं तेज आवाज सुनाई देने के बाद वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तथा स्थानीय लोगों के द्वारा मिट्टी हटाया गया, तब तक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी.
भाई की हालत गंभीर
भाई की हालत गंभीर है तथा दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर में लगातार जारी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. गांव में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर चुकी है.