मधुबनी: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मारपीट में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. घटना भेजा थाना क्षेत्र के डारह गांव की है.
पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से दूसरी बस ने मारी टक्कर, मौके पर 2 की मौत
घायलों किया गया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, जख्मी 40 वर्षीय अब्बू समस और उनकी 18 वर्षीय पुत्री साजिदा खातून, 38 वर्षीय मोहम्मद ताहिरी, 40 वर्षीय नुसरत जहां और 35 वर्षीय मोहम्मद इलियास हैं. वहीं, घायलों को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर में भर्ती कराया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
वहीं, भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मारपीट की लिखित आवेदन नहीं मिली है. आवेदन मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.