मधुबनी: झंझारपुर आरएस ओपी थाना क्षेत्र के दीप गांव में सब्जी बाजार लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं. जबकि बचाने पहुंची पुलिस प्रशासन पर भी पथराव किया गया. इस दौरान आरएस ओपी प्रभारी को भी पत्थर लगे हैं. जिसमें उन्हे हल्की चोटें आयी हैं.
दुकान लगाने को लेकर 2 गुटों में मारपीट
घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी कई थाने झंझारपुर, लखनौर और झंझारपुर आरएस थाना के पुलिस फोर्स के साथ गांव में कैंप किये हुए है. दीप गांव स्थित रेलवे हाल्ट के पास बाजार लगाने को लेकर दो गुटों में कहा-सुनी हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई की दोनों गुटों में पत्थरबाजी होने लगी. इस बीच संजय ठाकुर आकर विवाद को शांत कराने की कोशिश करने लगा. जहां पथराव होने से वह घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की ओर से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- डीएसपी
डीएसपी अमित शरण ने बताया कि गांव में पुलिस लगातार कैम्प कर रही है. आसामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मारपीट की शुरुआत दीप गांव में रेलवे स्टेशन के पास सब्जी बाजार लगाने को लेकर की गई. वहीं, लखनौर बीडीओ मुस्ताक अहमद ने बताया कि सब्जी बाजार लगाने को लेकर मारपीट हुई हैं. जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है.