मधुबनी: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प हो गई. विस्फी थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में पुराने जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हमले में हुए कई घायल
मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक पक्ष ने जमीन विवाद में दूसरे पक्ष पर गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. जिससे दूसरे पक्ष के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में चल रहा है.
गहन जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना में घायल न्यूटन कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान बिस्फी थाना को कई बार फोन किया गया. लेकिन मौके पर सूचना के बाद पुलिस के त्वरित कार्रवाई नहीं करने से इतनी क्षति हुई. साथ ही पीड़ित ने बताया कि पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. बिस्फी पीएचसी में घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.