मधुबनी: बिहार के मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र (Andhrathari Police Station Area) से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां ससुर कई महीने से अपनी नई नवेली बहु (Newly Married Daughter-in-law) पर गंदी नीयत के साथ छेड़छाड़ (Molestation) कर रहा था. लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ.
पीड़ित बहु ने जब अपनी सास से हो रही ज्यादती की शिकायत की तो आरोपी ने अपनी पत्नी की भी पिटाई की. रक्षाबंधन के दिन रविवार को आरोपी ससुर ने फिर से बहु के साथ गंदी नीयत से छेड़खानी की. जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले CM नीतीश- हर समुदाय और जाति के लोगों ने PM से की मुलाकात, जातीय जनगणना से नहीं बंटेगा समाज
जानकारी के अनुसार बाबूबरही थाना क्षेत्र की रहने वाली भावना देवी (बदला हुआ नाम) की शादी मई में अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी साल मई माह में हुई थी. शादी के बाद से ही उसका कलियुगी ससुर उस पर गंदी नीयत रखता था. उसने कई बार अपनी बेटी सामान बहु से छेड़खानी भी की. जिसका उसने विरोध किया और इस संबंध में अपनी सास को बताया. जिसके बाद सास ने उसे बहु के साथ हरकत करने का विरोध किया और उसे जमकर फटकार लगायी. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा.
वहीं, रविवार को आरोपी ससुर ने फिर से महिला के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. लेकिन मंसूबे में नाकाम रहने पर उसने बहु की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और उन्होंने समधी पर बेटी के ऊपर गलत नजर रखने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें- 'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.