मधुबनी: समस्तीपुर मंडल के मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने जयनगर रेलवे प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पीआएस, यूटीएस टिकट काउंटर, रनिंग रुम, स्टेशन बाहरी हिस्सा, अर्धनिर्मित लिफ्ट कार्य स्थल, प्लेटफार्म दो तीन पर चल रहे कार्य, पे एंड यूज शौचालय, मुख्य टिकट निरीक्षक मोबाइल कार्यालय, पूछताछ काउंटर, एएसएम कार्यालय, पार्सल घर, कंट्रोल रूम, समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ेंः Madhubani News: जयनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से युवक का शव बरामद, अभी तक नहीं हुई पहचान
जयनगर रेलवे स्टेशन का होना है जीर्णोद्धारः निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीआरएम के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा देशभर में दर्जनों रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत चिह्नित किया गया है. इसी योजना के तहत जयनगर सीमावर्ती रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होना है.
"रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे विकास कार्य योजनाओं की जानकारी ली है. पूर्व में भी जाने का रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. इंडो नेपाल सीमा से सटे यह स्टेशन है. विशेष ध्यान रखी जा रही है. सिग्नल सिस्टम, अर्धनिर्मित लिफ्ट सिस्टम समेत अन्य निर्माण कार्य योजना का जायजा लिया."- आलोक अग्रवाल, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल
ये रहे मौजूदः डीआरएम के द्वारा किया गया निरीक्षण और दिये गये निर्देश कितना कारगर साबित हो पाता है यह आने वाले समय में पता चल सकेगा. इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी, टीआई मो सरफराज, स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश, राजेश मोहन मल्लिक,ईडब्ल्यूएस मनीष चौधरी, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.