मधुबनी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद मधुबनी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'नीतीश कुमार जी कहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार जी बीजेपी की गोद में चले गए, जिससे उनकी विश्वसनियता खत्म हो गई. पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के लिए वोट मांगा था. नीतीश कुमार कुछ भी नहीं कर पाए. चाहे विकास की बात हो या बाढ़ की त्रासदी से निपटने की बात हो. कोरोना महामारी के समय में नीतीश कुमार की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है'-
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद
ये भी पढ़ें:- 'वोटकटवा' बन कर प्रचार कर रही LJP को जनता करेगी रिजेक्ट- संजय झा
शकील अहमद ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार और नीतीश कुमार की सरकार हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार एयर इंडिया को बेच रही है, जिसमें 1 लाख 20 हजार सरकारी कर्मचारी हैं, जो बेरोजगार हो रहे हैं.