ETV Bharat / state

मधुबनी में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:28 AM IST

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिले में बैठक की गई. इसमें डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही होली और शब ए बरात पर्व को लेकर विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए.

DM reviews meeting on rising matter of corona in Madhubani
कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक

मधुबनी: जिले में कोरोना की स्थिति और वैक्सिनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड प्रमुख और मुखिया को कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 195 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1,115

डीएम ने होली और शब-ए-बरात पर्व के मौके पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट जरूरी रूप से करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने सभी प्रभारी पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करवाने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन और जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.

DM reviews meeting on rising matter of corona in Madhubani
मधुबनी में कोरोना को लेकर की गई समीक्षा बैठक

गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश
इसके अलावा बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों और सभी पंचायत के मुखिया से कहा गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को टीकाकरण के लिए निकटवर्ती टीका केन्द्र पर प्रतिदिन बुलाया जाए. प्रति पंचायत 30 पेंशनधारियों को प्रतिदिन टीका दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित है. वहीं, टीका के दौरान ही वृद्धा पेंशनधारियों के जीवन सत्यापन भी किया जाए. सभी बीडीओ और थाना प्रभारी को होली के दौरान माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन में कोविड-19 के गाईडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया गया.

रेंडम कोविड-19 जांच
बता दें कि जिले में दिल्ली और मुम्बई से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच रेंडम तौर पर रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. हालांकि किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना जांच उपलब्ध है.

मधुबनी: जिले में कोरोना की स्थिति और वैक्सिनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड प्रमुख और मुखिया को कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 195 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1,115

डीएम ने होली और शब-ए-बरात पर्व के मौके पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट जरूरी रूप से करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने सभी प्रभारी पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करवाने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सिनेशन और जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.

DM reviews meeting on rising matter of corona in Madhubani
मधुबनी में कोरोना को लेकर की गई समीक्षा बैठक

गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश
इसके अलावा बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों और सभी पंचायत के मुखिया से कहा गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को टीकाकरण के लिए निकटवर्ती टीका केन्द्र पर प्रतिदिन बुलाया जाए. प्रति पंचायत 30 पेंशनधारियों को प्रतिदिन टीका दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित है. वहीं, टीका के दौरान ही वृद्धा पेंशनधारियों के जीवन सत्यापन भी किया जाए. सभी बीडीओ और थाना प्रभारी को होली के दौरान माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन में कोविड-19 के गाईडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया गया.

रेंडम कोविड-19 जांच
बता दें कि जिले में दिल्ली और मुम्बई से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच रेंडम तौर पर रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है. हालांकि किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना जांच उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.