मधुबनीः नए साल पर जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवड़े ने जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से सभी जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने जिले के लोगों के लिए उमंग, भाईचारे, सफलता, सुख, शांति स्वास्थ्य एवं सदभावपूर्ण जीवन की कामना की.
'सजगता से मनायें नववर्ष उत्सव'
जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी सजगता से नववर्ष उत्सव मनायें.
'मधुबनी जिला प्रशासन जिला के सभी लोगों के उम्मीदों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. विधि व्यवस्था के साथ-साथ सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन को पहुंचाने का संकल्प और स्वच्छ प्रशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है'. डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवड़े, डीएम
'कई कार्यों को किया जाएगा जल्द पूरा'
जिलाधिकारी ने कहा कि वाटसन एवम् किंग कैनाल को अतिक्रमण मुक्त कराकर चौड़ीकरण कराना, निधि चौक से थाना चौक तक सड़क चौड़ीकरण कराना, मिथिला चित्रकला संस्थान का निर्माण कार्य पूर्ण कराना, नये समाहरणालय परिसर का निर्माण करवाना और झंझारपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.