मधुबनी: जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति की नामित पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में डीएम में अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री कौशल विकास (PMKVY 3.0) की समीक्षा के क्रम में अमित कुमार सिंह जिला कौशल प्रबंधक द्वारा योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई. साथ ही डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट 2020-21 के जॉब रोल्स के संबंध में गठित समिति पर सहमति जताई.
अधिकारियों ने दिए सुझाव
इस समीक्षा बैठक के दौरान डीपीओ, आईसीडीएस की ओर से सुझाव दिया गया कि बाल सुधार गृह में रह रही लड़कियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने पर बल दिया जाए. कृषि विभाग की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि मखाना प्रोसेसिंग यूनिट के लिए लैब की व्यवस्था की जाए.