मधुबनी: 50000 का इनामी कुख्यात अपराधी इंदल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले में तमाम डकैती घटनाओं को अंजाम देने वाला मुख्य अपराधी फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव निवासी इंदल पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर खोपा चौक से गिरफ्तार कर लिया गया.
50 हजार का इनामी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि, बीते 28 अक्टूबर की रात्रि में लौकही थाना अंतर्गत अशोक अग्रवाल के घर में अपराधियों के द्वारा 25 से 30 किलो ग्राम चांदी व 50 हजार रुपये नगद की डकैती की गई थी. डाका डालने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे.
तीन महीने पहले डाला था डाका: घटना को लेकर लौकही थाना में अशोक अग्रवाल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. एसपी ने बताया कि डकैती की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलपरास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कांड में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे.
"उसी समय तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था और लूटे सोना व चांदी बरामद किया था. इंदल पासवान को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय पटना के द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. शुक्रवार की देर रात सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी इंदल पासवान को फुलपरास थाना अंतर्गत खोपा चौक से गिरफ्तार किया है."-सुशील कुमार, एसपी मधुबनी
तीन जिलों के हर थाने में कांड दर्ज: उन्होंने बताया कि इंदल पासवान मधुबनी, सुपौल,दरभंगा जिलों में डकैती की घटना को अंजाम देता था. जिले के हर थाना में इनके विरुद्ध कांड दर्ज है. अन्य अपराधी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए जिले एवं अन्य जगह छापेमारी चल रही है. गिरफ्तारी में शामिल पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह, देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, सिपाही सुरेश कुमार,सिपाही मनोहर कुमार, सिपाही शिव शंकर ऊरॉव, सिपाही चंदन कुमार एवं अन्य पुलिस बल की अहम भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें
इनामी सुपारी किलर गुलशन पिस्तौल और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय SP ने अपराध कम करने के लिए की समीक्षा बैठक, बेहतर पुलिसिंग का दिया आदेश