मधुबनीः कोढ़ा के कांग्रेस विधायक सह जिला चुनाव प्रभारी पूनम पासवान गुरुवार को मधुबनी पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक सरकार पर हमलावर दिखीं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.
पूनम पासवान ने कहा कि युवा बेरोजगार हो रहे हैं, किसान परेशान हैं और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है. सरकार केवल बयानबाजी कर रही है. बाढ़ और कोरोना ने सरकार की पोल खोलकर रख दिया है. बेरोजगारी का आलम यह है कि युवा तनाव में आकर आत्महत्या कर रहे हैं.
कोरोना मरीज और बाढ़ पीड़ित हैं परेशान
विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं है. आईसीयू बंद पड़े हैं. मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में हैं. सरकार पीड़ितों राहत सामाग्री तक नहीं पा रही है. लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और गिनती के शिविर चलाए जा रहे हैं.
पूनम पासवान ने कहा कि जनता बदलाव के मूड में हैं. इस बार के चुनाव नतीजे पहुंच अलग होने वाले हैं. उन्होंने युवाओं से पार्टी में जुड़ने की अपील की.