मधुबनी: बिहार के जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा (Public Relations Minister Sanjay Kumar Jha) गृह जिला मधुबनी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. उन्होंने मिथिला अर्बन हाट अररिया संग्राम का निरीक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत अररिया संग्राम गांव में बने मिथिला अर्बन हाट का उद्घाटन करेंगे. जो दिल्ली हाट के तर्ज पर बना है. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त विशाल राज ने मिथिला अर्बन हाट का बारीकी से जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: 5वें दिन नीतीश कुमार छपरा में, दरियापुर में लिया विकास कार्यों का जायजा
'मिथिला के लिए गौरव का दिन है. मिथिलांचल की सभ्यता-संस्कृति, विरासत, खानपान, वेशभूषा और रहन-सहन का अद्भुत नजारा मिथिला अर्बन हाट में देखने को मिलेगा. उन्होंने अपील किया है कि मिथिला हाट आकर देखिए, जहां मिथिला का सब कुछ मिलेगा. जो विलुप्त होते जा रहा था या मिथिला के लिए धरोहर है.युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक भी है. एक बार मिथिला अर्बन हाट परिवार के साथ आए और देखें. मन खुश हो जाएगा.' - संजय झा, जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री
मिथिला अर्बन हाट का संजय कुमार झा ने लिया जायजा : जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मिथिला अर्बन हाट के चारों तरफ घूम कर निरीक्षण किया. मंत्री संजय कुमार झा (Minister Sanjay Kumar Jha) ने बताया कि कल सीएम नीतीश कुमार मिथिला हाट का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे. सीएम कल रात्रि विश्राम मंत्री के आवास पर करेंगे. पहले सीएम सौराठ में समीक्षा बैठक और जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. फिर जगतपुर पंचायत का जायजा लेंगे. अंत मे मिथिला हाट का उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी सुशील कुमार स्वयं कार्यक्रम स्थल का मोनिटरिंग कर रहे हैं. भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बिहार में समाधान यात्रा पर है सीएम नीतीश कुमार : गौरतवब है कि बिहार के छपरा में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra In Bihar) पर पहुंचे हुए थे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे. उन्होंने दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में समाधान यात्रा के दौरान कहा कि समाजवादियों को एकजुट होने से बीजेपी बहुत परेशान है. बताे दें कि सीएम नीतीश समाधान यात्रा के तहत सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. और लोगों से मिल रहें हैं.