मधुबनीः जिले में कार्तिक शुक्ल के सप्तमी तिथि को सुबह में भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ संपन्न हुआ. ऐसे में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने छठ महापर्व को मनाया.
घाटों पर दिखी कड़ी सुरक्षा
घाटों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. संवेदनशील घाटों पर खासकर के पुलिस बल तैनात किए गए थे. साथ ही जिला प्रशासन के आदेश पर आला अधिकारी घाटों का लगातार निरीक्षण करते रहे.
हर्षोल्लास के साथ महापर्व हुआ संपन्न
सूर्योदय के साथ ही उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया. गंगा सागर घाट, महारानी घाट, कमला बलान नदी पर पिपराघाट, कंदर्पी घाट, परतापुर घाट आदि घाटों पर बड़े हर्षो-उल्लास के साथ महापर्व मनाया गया.