ETV Bharat / state

जिला स्तर तक केयर इंडिया स्वास्थ्य विभाग की कर रही मदद, संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की हो रही ट्रैकिंग - क्वॉरंटाइन सेंटर

केयर इंडिया की टीम क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग के साथ नियमित जांच करने में स्वास्थ्य टीम का सहयोग कर रही है. साथ ही क्वारंटीन सेंटर में हो रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है.

केयर इंडिया स्वाथ्य विभाग की कर रही मदद,
केयर इंडिया स्वाथ्य विभाग की कर रही मदद,
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:49 AM IST

मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे लोगों को सेवा प्रदान कर रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के डेवलपमेंट पार्टनर के रूप में केयर इंडिया की टीम भी कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही है. टीम प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सहयोग कर रही है. पूरे देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लगा हुआ है. लगातार 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण वर्तमान समय में देश के कई भागों से प्रवासी मजदूरों को राज्य लाया जा रहा है. साथ ही उन्हें और प्रखंड स्तरीय पंचायतों में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है.

देश-विदेश से आए लोगों का डाटाबेस हो रहा तैयार
देश-विदेश से आए प्रवासी मजदूरों का भौतिक सत्यापन करना, होम ट्रेकिंग का कार्य करना, संदिग्ध पाए जाने पर एंबुलेंस उपलब्ध कराकर उनका सेंपलिंग सुनिश्चित करवाना. इसके साथ ही प्रवासियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर उनको क्वारंटीन में रहने की सलाह देना है. संदिग्ध का तापमान माप कर उनके परिवार को संक्रमण के लक्षण के बारे में जानकारी देना सहित कई कार्यों में केयर इंडिया स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही है. साथ ही क्वारंटीन सेंटर में हो रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है.

फील्ड वर्कर को प्रशिक्षण देना
केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया जूम ऐप के माध्यम से एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी सेविका को कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के बारे में ओरिएंट किया गया है. फील्ड विजिट के दौरान खुद के सावधानी बरतने और आम लोगों को कोरोना के लक्षण के बारे में जानकारी देना आदि पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है. केयर इंडिया की टीम क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग के साथ नियमित जांच करने में स्वास्थ्य टीम का सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि केयर इंडिया के 60 से अधिक लोग मेडिकल टीम के साथ सहयोग कर रही हैं.

madhubani
फील्ड में उतरी केयर इंडिया की टीम
हेल्प लाइन नम्बर से दूर कर रही सामाजिक भ्रांतियां
केयर इंडिया की ओर से सभी पीएससी में बने कंट्रोल रूम में से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को उचित सलाह दी जा रही है. जिसमें लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने, लोगों के शंका को दूर करने, सामान्य सर्दी बुखार और कोरोना के लक्षण के बीच के अंतर को समझाने का प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण के बारे में, जिले में कोरोना की स्थिति, सामाज में फैली भ्रांतियों संबंधी जानकारी से सम्बंधित सवाल करते हैं. लोगों को उनके सवालों और सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने में टीम की ओर से प्रशासन की मदद की जा रही है. केयर इंडिया की टीम हर समय, हर जगह मौजूद है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की हर संभव मदद कर रही है.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की हो रही ट्रैकिंग
जिले में अभी तक 192 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें केयर इंडिया की ओर से 125 से ज्यादा संक्रमित मरीजों के पिछले 14 दिनों में क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों का डेटाबेस तैयार कर स्क्रीनिंग, सैंपलिंग का कार्य किया गया है. कोरोना संक्रमण के बीच गर्भवती महिला को दी जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए केयर इंडिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. केयर इंडिया के सभी प्रखंड प्रबंधक की ओर से आशा और एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग तैयार कर गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं.

केयर इंडिया की टीम का मिल रहा बेहतर सहयोग
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने कहा कि कोरोना से निपटने में जिला स्वास्थ्य विभाग को केयर इंडिया का बेहतर सहयोग मिल रहा है. विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और सभी क्वारंटीन सेंटर में टीम जाकर लोगों को आइसोलेशन, स्क्रीनिंग और फील्ड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम पूरी तरह मिलकर कोरोना को खत्म करने के लिए प्रयासरत है.

मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे लोगों को सेवा प्रदान कर रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के डेवलपमेंट पार्टनर के रूप में केयर इंडिया की टीम भी कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही है. टीम प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक सहयोग कर रही है. पूरे देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लगा हुआ है. लगातार 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण वर्तमान समय में देश के कई भागों से प्रवासी मजदूरों को राज्य लाया जा रहा है. साथ ही उन्हें और प्रखंड स्तरीय पंचायतों में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है.

देश-विदेश से आए लोगों का डाटाबेस हो रहा तैयार
देश-विदेश से आए प्रवासी मजदूरों का भौतिक सत्यापन करना, होम ट्रेकिंग का कार्य करना, संदिग्ध पाए जाने पर एंबुलेंस उपलब्ध कराकर उनका सेंपलिंग सुनिश्चित करवाना. इसके साथ ही प्रवासियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर उनको क्वारंटीन में रहने की सलाह देना है. संदिग्ध का तापमान माप कर उनके परिवार को संक्रमण के लक्षण के बारे में जानकारी देना सहित कई कार्यों में केयर इंडिया स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही है. साथ ही क्वारंटीन सेंटर में हो रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है.

फील्ड वर्कर को प्रशिक्षण देना
केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया जूम ऐप के माध्यम से एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी सेविका को कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के बारे में ओरिएंट किया गया है. फील्ड विजिट के दौरान खुद के सावधानी बरतने और आम लोगों को कोरोना के लक्षण के बारे में जानकारी देना आदि पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है. केयर इंडिया की टीम क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग के साथ नियमित जांच करने में स्वास्थ्य टीम का सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि केयर इंडिया के 60 से अधिक लोग मेडिकल टीम के साथ सहयोग कर रही हैं.

madhubani
फील्ड में उतरी केयर इंडिया की टीम
हेल्प लाइन नम्बर से दूर कर रही सामाजिक भ्रांतियां
केयर इंडिया की ओर से सभी पीएससी में बने कंट्रोल रूम में से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को उचित सलाह दी जा रही है. जिसमें लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने, लोगों के शंका को दूर करने, सामान्य सर्दी बुखार और कोरोना के लक्षण के बीच के अंतर को समझाने का प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण के बारे में, जिले में कोरोना की स्थिति, सामाज में फैली भ्रांतियों संबंधी जानकारी से सम्बंधित सवाल करते हैं. लोगों को उनके सवालों और सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने में टीम की ओर से प्रशासन की मदद की जा रही है. केयर इंडिया की टीम हर समय, हर जगह मौजूद है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की हर संभव मदद कर रही है.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की हो रही ट्रैकिंग
जिले में अभी तक 192 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें केयर इंडिया की ओर से 125 से ज्यादा संक्रमित मरीजों के पिछले 14 दिनों में क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों का डेटाबेस तैयार कर स्क्रीनिंग, सैंपलिंग का कार्य किया गया है. कोरोना संक्रमण के बीच गर्भवती महिला को दी जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए केयर इंडिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. केयर इंडिया के सभी प्रखंड प्रबंधक की ओर से आशा और एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग तैयार कर गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं.

केयर इंडिया की टीम का मिल रहा बेहतर सहयोग
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने कहा कि कोरोना से निपटने में जिला स्वास्थ्य विभाग को केयर इंडिया का बेहतर सहयोग मिल रहा है. विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और सभी क्वारंटीन सेंटर में टीम जाकर लोगों को आइसोलेशन, स्क्रीनिंग और फील्ड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम पूरी तरह मिलकर कोरोना को खत्म करने के लिए प्रयासरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.