मधुबनी: जिले के हरलाखी प्रखंड इलाके में मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी की ओर से जन वितरण विक्रेताओं के खिलाफ मुहिम चलायी गई है. प्रखंड परिसर में ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. गरीबों की सुविधाओं को लेकर कमिटी की ओर से तीन दिन से अनशन किया जा रहा है. जिसमें जन वितरण विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
गरीबों के राशन वितरण में कटौती
बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से गरीबों को जो भी राशन दिया गया है, उसमें कटौती की गई. सरकार की ओर से गरीबों को दस किलो राशन देना सुनिश्चित किया गया है. लेकिन लाभुकों को आठ किलो ही राशन दिया जा रहा है. जिसको लेकर इन युवाओं ने कार्रवाई के लिए मुहिम चलाई है. उन्होंने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ये मुहिम ऐसे ही चलता रहेगा, क्योंकि जन वितरण विक्रेताओं की अनियमितता चरम पर पहुंच चुकी है. इस लापरवाही की जांच करने के लिए युवा प्रशासन को जागरूक कर रहे हैं.
विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग
बिहार सरकार जहां एक ओर कोरोना महामारी में सभी प्रवासियों को अपने गृह राज्य बुला रही है. जिससे कोई भी आम आदमी कोरोना संक्रमित न हो और उनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से तीन महीने के लिए फ्री में राशन भी दिया जा रहा है. लेकिन जन वितरण विक्रेताओं की ओर से घोर अनिमियता देखने को मिल रही है. इस लापरवाही को देखते हुए मिथिलांचल ह्यूमन डेवलपमेंट कमिटी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी है.