ETV Bharat / state

मधुबनी: घोड़दह नदी से नेपाल के ASI का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

मधुबनी ( Crime In Madhubani) में घोड़दह नदी से नेपाल के एक एएसआई का शव बरामद किया गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पढ़ें.

Body of Nepal ASI recovered from river in Madhubani
Body of Nepal ASI recovered from river in Madhubani
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:47 PM IST

मधुबनी: पुलिस ने घोड़दह नदी से तैरते हुए अवस्था में एक शव (Body of Nepal ASI recovered from river ) बरामद किया है. शव की पहचान नेपाल के सिरहा जिला के 35 वर्षीय सत्यनारायण यादव पिता रास लाल यादव के रूप में हुई है. अंधरा मठ थाना क्षेत्र के अर नामा गांव के समीप धोरदह नदी से शव बरामद किया गया है.

पढ़ें- फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'

मधुबनी के घोड़दह नदी से मिला शव: अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस को नदी में तैरते हुए शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया. जब शव की पहचान की गई तो पता चला कि यह सत्यनारायण यादव का शव है.

नेपाल के ASI के रूप में हुई शव की शिनाख्त: अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनारायण यादव एएसआई के पद पर नेपाल पुलिस मोहनपुर एओबी थाना सखरा में कार्यरत थे.मृतक के पुत्र अमोद कुमार यादव और जिला पुलिस नेपाल राजविराज के द्वारा शव की पहचान कर ली गई है. फिलहाल तमाम कार्रवाई पूरी करते हुए शव को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस शव को राजविराज लेकर चली गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का हर एंगल से केस की जांच की जा रही है. परिजनों का भी कहना है कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है नहीं पता. सत्यनारायण यादव एएसआई थे तो उनके दुश्मन तो कई थी लेकिन किसी पर शक जाहिर कर पाना मुश्किल है.

"सत्यनारायण यादव एएसआई के पद पर नेपाल पुलिस मोहनपुर एओबी थाना सखरा में कार्यरत थे. उनका शव घोड़दह नदी से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- धर्मेंद्र कुमार, अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष

मधुबनी: पुलिस ने घोड़दह नदी से तैरते हुए अवस्था में एक शव (Body of Nepal ASI recovered from river ) बरामद किया है. शव की पहचान नेपाल के सिरहा जिला के 35 वर्षीय सत्यनारायण यादव पिता रास लाल यादव के रूप में हुई है. अंधरा मठ थाना क्षेत्र के अर नामा गांव के समीप धोरदह नदी से शव बरामद किया गया है.

पढ़ें- फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'

मधुबनी के घोड़दह नदी से मिला शव: अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस को नदी में तैरते हुए शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया. जब शव की पहचान की गई तो पता चला कि यह सत्यनारायण यादव का शव है.

नेपाल के ASI के रूप में हुई शव की शिनाख्त: अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनारायण यादव एएसआई के पद पर नेपाल पुलिस मोहनपुर एओबी थाना सखरा में कार्यरत थे.मृतक के पुत्र अमोद कुमार यादव और जिला पुलिस नेपाल राजविराज के द्वारा शव की पहचान कर ली गई है. फिलहाल तमाम कार्रवाई पूरी करते हुए शव को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस शव को राजविराज लेकर चली गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का हर एंगल से केस की जांच की जा रही है. परिजनों का भी कहना है कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है नहीं पता. सत्यनारायण यादव एएसआई थे तो उनके दुश्मन तो कई थी लेकिन किसी पर शक जाहिर कर पाना मुश्किल है.

"सत्यनारायण यादव एएसआई के पद पर नेपाल पुलिस मोहनपुर एओबी थाना सखरा में कार्यरत थे. उनका शव घोड़दह नदी से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."- धर्मेंद्र कुमार, अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.