मधुबनी: जिले में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे. जहां कार्यकर्तओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी शंकर झा को दी गई. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार या खानदान की पार्टी नहीं है. यहां पर हर तीन साल में चुनाव होता है.
नए जिलाध्यक्ष का पदभार कार्यक्रम
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिले के नए जिलाध्यक्ष के पदभार कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर शंकर झा को माला पहनाकर जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं उन्होंने पंडौल प्रखंड में एक और स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया.
बीजेपी है लोकतांत्रिक पार्टी
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हर कार्यकर्ता का कार्यकाल 3 साल का होता है. इससे पहले जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी संभाली थी. अब यह जिम्मेदारी शंकर झा को मिली है. उम्मीद है कि वह भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिले में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाली है. केवल बीजेपी ही लोकतंत्रिक पार्टी है. यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हर एक कार्यकर्ता को नई-नई जिम्मेदारी मिलती रहती है.