मधुबनी: भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने सीएए के सपोर्ट में बोलते हुए कहा कि देश में एक संविधान एक विधान लागू किया जाए.
धारा 370 उन्मूलन BJP का 70 साल पुराना सपना!
कार्यशाला में मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार अतिथियों का पाग-शाल माला से सम्मान किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा कि बीजेपी अपने घोषणापत्र पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संविधान 21 अक्टूबर 1951 में पहली बार जो घोषणा पत्र तैयार किया गया था उसमें धारा 370 का उल्लेख किया हुआ था. इसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहीद हुए. इसके बाद जनसंघ की स्थापना की गई थी. धारा 370 को हटाने में 70 साल का समय लगा.
'भ्रम फैला रही कांग्रेस'
प्रभात झा ने कहा कि भारत में राजनीतिक रूप से कमजोर हो रही कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है. नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता देने के लिए है न की हटाने के लिए. नागरिकता संशोधन बिल लोगों को नागरिकता देने के लिए है, लेकिन कांग्रेस बेवजह लोगों में भ्रम उत्पन्न कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का जनादेश मिला है. जनता ने जो जनादेश दिया है उसी के अनुरूप मोदी जी काम कर रहे हैं.
घर-घर तक CAA पहुंचाने में जुटी BJP
प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सभी जिला मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. सभी जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत आज का यह कार्यक्रम किया गया है. जनता को जागरूक करना और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताना इसका मुख्य उद्देश्य है.