मधुबनीः झंझारपुर में बीजेपी किसान मोर्चा कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा सहित कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया गया. ये बैठक भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देव चंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई.
बूथों पर चलाया जा रहा महासंपर्क अभियान
इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रेस पैनल के प्रमुख मृत्युंजय झा ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कोरोना पर चर्चा की गई. बैठक में आए अतिथियों को पाग और दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया. मृत्युंजय झा ने बताया कि बिहार में 70 हजार बूथ हैं. उन सभी बूथों पर महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. यह बिहार में पहली बार किया गया है और हर बूथ पर कार्यकर्ता जाकर प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर पत्र दे रहे हैं.
किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एमएसईबी और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में हर बूथ स्तर पर जाकर लोगों के बीच जानकारी देंगे. पूरे बिहार में कोरोना वाइरस जैसे महामारी के समय में प्रवासियों के खाते में 1000 रुपये की राशि दी गई. महिला के खाते में 500 रुपये दिए गए.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश की बैठक के बाद हरकत में आए पटना DM, नाला उड़ाही को लेकर बुडको के अधिकारियों को लगाई फटकार
विपक्ष पर साधा निधाना
विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कोरोना के समय दिल्ली में बैठे थे और चाऊमीन खा रहे थे. अब जब सब कुछ ठीक-ठाक होने जा रहा है तो बिहार आकर बयानबाजी कर रहे हैं. पहले कुछ करें तब बोलें. उन्होंने भाजपा सरकार के जरिए महत्वाकांक्षी योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने की बात कही.
बैठक में कई नेता रहे मौजूद
बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष सियाराम साहू , किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष और प्रभारी अमरेश चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री मदन कुमार झा, देवेंद्र महतो सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.