मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने अलर्ट घोषित कर दिया है. सूबे के सभी स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थान, पार्क और मॉल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है. लेकिन सरकारी आदेश की हरलाखी प्रखंड में धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रखंड में कई निजी स्कूल और कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं. हरलाखी बीडीओ को सूचना मिलते ही उन्होंने औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद बीडीओ ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.
कार्रवाई करने का आदेश
अरुणा कुमारी चौधरी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से 24 घंटे के भीतर स्पस्टीकरण मांगा है. उन्होंने दोषी संचालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने आवासीय आर्यभट्ट सेकेंडरी कोचिंग सेंटर बैंक चौक उमगांव, डी.के कोचिंग सेंटर हास्पीटल रोड और इण्डियन पब्लिक स्कूल बाजार चौक का निरीक्षण किया. तीनों जगहों पर सैकड़ों बच्चों को पठन-पाठन करते पाया गया.
ये भी पढ़ें:बोले JDU नेता- BJP ने महापुरुष को मास्क पहनाकर विश्वामित्र की पावन भूमि को किया है कलंकित
तीनों संस्थानों को कराया बंद
इस दौरान बीडीओ ने संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीनों संस्थानों को बंद कराया. संचालकों ने बताया कि हम लोगों को बंद करने का कोई लिखित आदेश नहीं मिला है. अब देखना है कि बीडीओ के निरीक्षण का प्रखंड क्षेत्र में क्या असर पड़ता है.