मधुबनी: बिहार के 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. ऐसे में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. वहीं, बिहार के मधुबनी में बाढ़ से प्रभावित रघौली प्रखंड में एक गर्भवती महिला के लिए भगवान बनकर पहुंची एक नर्स ने प्रसव कार्य पूरा किया. नर्स ने बाढ़ का पानी पार करते हुए महिला के घर पहुंच ये नेक काम किया है.
पूरा मामला जिले के रघौली प्रखंड के उसौडी सौंठा गांव का है. यहां मायके आई गर्भवती महिला को अचानक तेज दर्द हो उठा. इसके बाद एएनएम निर्मला कुमारी को इसकी खबर आशा कार्यकर्ताओं ने पहुंचाई. उन्होंने बाढ़ की परवाह किए बिना तत्काल गांव पहुंच महिला का प्रसव कराया.
क्या बोलीं निर्मला...
इस बाबत निर्मला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा, 'आशा कार्यकर्ता के पति ने फोन कर मुझे बताया कि गर्भवती हैं. वो बेहद कमजोर थी. तीन बच्चों की मां को चौथी बार बेटी हुई है. मैंने आशा के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके को पार किया. सबकुछ मैनेज कर लिया. आशा से बात हुई है, वो बोली-दीदी दोनों बहुत स्वस्थ हैं.'
बाढ़ का कहर
पूरे गांव की में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इस जल प्रलय के बारे में गांव की ग्रामीण महिला ने बताया कि अब तक उनके पास कोई सरकारी मदद नहीं पहुंचाई गई है. सरकार ने अभी तक ये जानने की कोशिश नहीं की है कि कौन कैसे रह रहा है. कौन मर रहा है कौन जी रहा हैं. उन्हें कोई परवाह नहीं है. हम गरीब आदमी जो ठहरे.