मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत विकास मुखिया की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद सारे आरोपी फरार हो गये थे. लेकिन पुलिस ने सभी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसआईटी टीम गठित
इस हत्या का खुलासा करने के लिये एक एसआईटी टीम गठित की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार दो महिला और एक व्यक्ति ने विकास मुखिया नाम युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्जकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी.
सभी अपराधी गिरफ्तार
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसआईटी टीम को आदेशित किया था कि विकास मुखिया के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाना है. उसके बाद एसआईटी की टीम ने अपनी पूरी ताकत लगा दी और फिर जाकर सभी हत्यारे को बासोपट्टी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने विकास मुखिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले की जानकारी दी.