ETV Bharat / state

BSP से अली अशरफ फातमी ने किया नामांकन, कहा- मेरा मुकाबला महागठबंधन से नहीं बीजेपी से है - राजनीति

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया.

अली अशरफ फातमी
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:04 PM IST

मधुबनी: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का दौर जारी है. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने नामांकन किया. फातमी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया.


इस अवसर पर टाउन क्लब मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि क्या ये सैक्यूलरिज्म है. मधुबनी की टिकट के साथ भेद भाव किया गया. फातमी ने कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन से नहीं हमारी लड़ाई भाजपा से है. मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार था. मुझे बहन मायावती की ओर से बासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही गई और मैने राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बासपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. फातमी ने तेजस्वी के बारे में कहा कि उनकी उम्र से ज्यादा दिन से राजनीति में हूं.

मो. अली अशरफ फातमी का भाषण


बुधवार को दिया था इस्तीफा
बुधवार को फातमी ने राजद से इस्तीफा दिया था. दरभंगा से कई बार सांसद रह चुके हैं. फातमी आरजेडी के दिग्गज नेता माने जाते थे. बुधवार को अली असरफ फातमी,पूर्व संसद मंगनी लाल मंडल ,पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह अपने समथकों के साथ राजद से इस्तीफा दिया था.

मधुबनी: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का दौर जारी है. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने नामांकन किया. फातमी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया.


इस अवसर पर टाउन क्लब मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि क्या ये सैक्यूलरिज्म है. मधुबनी की टिकट के साथ भेद भाव किया गया. फातमी ने कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन से नहीं हमारी लड़ाई भाजपा से है. मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार था. मुझे बहन मायावती की ओर से बासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही गई और मैने राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बासपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. फातमी ने तेजस्वी के बारे में कहा कि उनकी उम्र से ज्यादा दिन से राजनीति में हूं.

मो. अली अशरफ फातमी का भाषण


बुधवार को दिया था इस्तीफा
बुधवार को फातमी ने राजद से इस्तीफा दिया था. दरभंगा से कई बार सांसद रह चुके हैं. फातमी आरजेडी के दिग्गज नेता माने जाते थे. बुधवार को अली असरफ फातमी,पूर्व संसद मंगनी लाल मंडल ,पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह अपने समथकों के साथ राजद से इस्तीफा दिया था.

Intro:Body:मधुबनी,
अली फातमी ने किया बसपा से नामांकन दाखिल,मधुबनी, झंझारपुर
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर टाउन क्लब मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि क्या सैकूलरिजम है। मधुबनी की टिकट के साथ भेद भाव किया गया।
हमारी लङाई महागठबंधन से नही हमारी लङाई भाजपा से है।मैने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार था। मुझे बहन मायावती की ओर से बासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही गई। और मैने राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बासपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।कल उन्होंने राजद से इस्तीफा दिया था।कहा कि तेजस्वी यादव के उम्र से ज्यादा समय से राजनीति में हु।दरभंगा से कई बार सांसद रह चुके हैं।राजद के दिग्गज नेता माने जाते है अली असरफ फातमी,पूर्व संसद मंगली लाल मंडल ,पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह अपने समथकों के साथ राजद से इस्तीफा दिया था।
बाईट अली असरफ फातमी पूर्ब केंद्रीय मंत्री
अरविंद कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.