मधुबनी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मधवापुर में दोनों देशों के जवानों ने आगामी होली और सब ए बरात को लेकर चौकसी बढ़ा दी है. सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दोनों देशों की सुरक्षकर्मियों ने चार टीमों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग की.
पढ़ें: मधुबनी: कांग्रेस ने कृषि कानून के खिलाफ पदयात्रा निकालकर की किसान महापंचायत
घुसपैठियों के लिए बढ़ा दी चौकसी
इस कार्यक्रम में मधवापुर एसएसबी के जवान, मधवापुर थाना पुलिस, नेपाली प्रहरी के जवान पेट्रोलिंग में शामिल थे. सुरक्षकर्मियों ने होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करी रोकने, वाहन से अवैध प्रवेश रोकने और घुसपैठियों से सावधान करने के लिए कार्यक्रम किया गया.
दोनों देश बनाएंगे आपसी संबंध
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंध बनाए रखने, आपस में एक दूसरे का सहयोग करने और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा के भाव बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम चलाया गया.