मधुबनी: एसटीईटी (stet) परीक्षा रद्द होने के बाद जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध में सद्बुद्धि महायज्ञ किया. यह यज्ञ मधुबनी जिला के विभिन्न इकाई में भी आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मधुबनी जिला के संयोजक विष्णु विज्ञान झा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सद्बुद्धि महायज्ञ किया.
संयोजक विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि सरकार जिस तरह से एसटीईटी परीक्षा को रद्द की है, वह संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि मामला जब न्यायालय में था, तो पहले रद्द क्यों किया गया? यह न्यायालय की अवमानना है. संजोकन ने कहा कि विद्यार्थि परिषद लॉकडाउन की अवधि में छात्रों के रूम रेंट माफ हो. इसके साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क माफ किया जाना चाहिए. इसके लिए भी आंदोलन जारी है.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि यदि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो विद्यार्थि परिषद पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में झंझारपुर नगर इकाई के नगर सहमंत्री विपुल सिंह, कार्यालय मंत्री बब्लू शर्मा, नगर अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा, चंदन मिश्रा राहुल ठाकुर, रोहित मुखिया सहित कई लोग मौजूद थे. बता दें कि एबीवीपी छात्रों ने सरकार से मांग की है कि रद्द की परीक्षा का निर्णय वापस लें.