मधुबनी: मधेपुर पुरानी पीएनबी के निकट मुख्य बाजार में अचानक एक दुकान में आग लग गई. आग की लपटों से दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान जल गये. स्थानीय लोग घरों में लगे चापाकल एवं मोटर से पानी भर-भर कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. स्थानीय लोगों की कोशिश और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: अधेड़ महिला की पीट- पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी. वैसे इस बारे में औपचारिक तौर पर अभी भी कुछ नहीं बताया गया है. दुकान में चुड़ी, पटाखे और अन्य सामान थे जिससे आग तेजी से फैली.
मकान मालिक कन्हैया पजियार की भी उसमें पान-गुटखे की दुकान थी. उनका भी सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकान के पीछे आवास था. वहां तक आग की लपटें पहुंच गई थीं. पटाखों की आवाज काफी दूर तक जा रही थी. इस अगलगी की घटना से अगल-बगल की दुकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
अगलगी की सूचना मिलते ही मधेपुर अंचल अधिकारी पंकज कुमार सिंह और थाना के एएसआई मुरली पासवान पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. अनुमंडलीय सब फायर स्टेशन से आयी दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
एसडीआरएफ के 32 जवान, एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर यहां रहते हैं. लेकिन अगलगी के दौरान संसाधन के अभाव में ये लोग किसी तरह की मदद नहीं कर पाते हैं. इनके ठहराव पर सरकार लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन आपदा के दौरान फायदा नहीं हो पाता है.