मधुबनी: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिसकी वजह से आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, मधुबनी में मंगलवार को 66 नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4828 हो गई है. जिनमें से अब तक 3950 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
नए मरीजों की हुई पुष्टि
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. एक बार फिर मंगलवार को 66 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें मधवापुर प्रखंड में 5, खुटौना प्रखंड में 5, हरलाखी प्रखंड में 17, झंझारपुर प्रखंड में 2, फुलपरास प्रखंड में 4, खजौली प्रखंड में 4, राजनगर प्रखंड में 15, कलुआही प्रखंड में 1, मधेपुर प्रखंड में 7, लौकही प्रखंड में 3, बेनीपट्टी प्रखंड में 3, रहिका प्रखंड में 1 और सदर मधुबनी में 2 मरीज मिले हैं. इस प्रकार संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4828 हो गई है.
चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
सिविल सर्जन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क के पहने घर से बाहर निकलने पर जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 154386 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसमें 132326 रैपिड एंटीजन 7691 ट्रूनत और 14369 आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट मात्र 1. 76 प्रतिशत है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.