मधुबनी: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मधुबनी पार्टी कार्यालय में उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सभी ने राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री रहे देश के लिए काफी काम किया.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शीत लाम्बर झा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के किये गए कार्यों की सराहना की गई. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के प्रणेता हुए. उन्हीं के कार्यकाल में पंचायती राजव्यवस्था का सशक्तिकरण किया गया. ये कांग्रेस और राजीव गांधी जी की सोच है उन्होंने कहा था की जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास सम्भव नहीं है.
विचारों को जागाए रखने का लिया प्रण
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक हमारे पंचायत में अंतिम पंक्ति तक के लोग विकसित नहीं होंगे. तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि वे अगर आज जिंदा होते तो हमारा देश चाइना और अमेरिका से आगे खड़ा होता. हम उनके बलिदान दिवस पर उनके विचारों को जागाए रखने का प्रण लेते हैं. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.