मधुबनी: जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप शहीद चौक गुमटी के समीप की है.
ये भी पढ़ें...'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
मौके पर पहुंची रेल प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. घटना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंच शव की शिनाख्त की. मृतक युवक की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के पुरसौलिया गांव निवासी रामसेवक सहनी का 30 वर्षीय पुत्र दिनेश सहनी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार में क्यों हो रही है देरी, जानें किस फॉर्मूले ने JDU-BJP में फंसाया पेंच?
रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष ने की घटना की पुष्टि
मृत युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. जयनगर रेल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लीक, रेल जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह, जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे. रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष मो मुजम्मिल ने घटना की पुष्टि की है.