मधुबनीः पिछले दिनों बाइक की डिग्गी से पैसे चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 85,500 रुपये नकद, 2 बाइक, 6 मोबाइल और डिग्गी तोड़ने वाले औजार बरामद किए गए हैं.
दरअसल 18 अगस्त को शहर में बदमाशों ने एक बाइक की डिग्गी तोड़कर उससे पैसे निकाल लिए थे. जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी. पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की तो इस गिरोह का पता चला. जिसके बाद पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
'इस तरह की घटनाओं में आएगी कमी'
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी कामनी बाला ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इसी तरह की और भी घटनाओं का खुलासा हो सकता है. उन्होंने बताया कि शातिरों की गिरफ्तारी से ऐसी घटनाओं में कमी आएगी.