मधुबनी: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला भैरव स्थान थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर नरुआर ओवरब्रिज के पास का है. जहां तेज रफ्तार पिकअप और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप सवार दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में 2 की मौत
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराई. जिसमे दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं. पुलिस ने पिकअप में फंसे शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं, घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर भेजा दिया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है.
परिजनों को दी गई सूचना
मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के फरदाह निवासी जयनाथ चौपाल के बेटे गोविंद चौपाल और नेहरा निवासी ठक्को सहनी के बेटे शंकर सहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई हैं. वहीं, एनएच-57 पर क्षतिग्रस्त पिकअप को हटाने का काम किया जा रहा है.