मधुबनी: महाराष्ट्र के ठाणे से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे की देरी से मधुबनी स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से कुल 1400 यात्री आए हैं. इनमें सहरसा, कटिहार, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, सुपौल, किशनगंज और मधुबनी जिला के प्रवासी हैं.
50 बसों की व्यवस्था
प्रवासियों को उनके जिला तक पहुंचाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टरों की टीम, पारा मेडिकल स्टाफ, सभी स्टेशनों पर मौजूद थे. प्रत्येक प्रवासी यात्री को स्क्रीनिंग के बाद खाने का पैकेट, पेयजल, मास्क, साबुन इत्यादि का किट दिया गया. वहीं, जिला के प्रवासियों को सभी प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिन रखने की व्यवस्था की गई है.
संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
बता दें कि प्रवासियों का जिले में आना जारी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. ट्रेन से आए प्रवासियों के स्वागत के लिए डीडीसी अजय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, एसडीएम सदर सुनील कुमार सिंह, एएसपी सदर कामनी बाला आदि मौजूद रहे.